बरेली, सितम्बर 18 -- दिशा पाटनी के घर फायरिंग - बुधवार को मुठभेड़ में दो शूटर हो चुके ढेर, एक एक लाख के इनामी दो शूटर अभी फरार - एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने फिर किया पोस्ट, मारे गए बदमाशों को बताया शहीद बरेली, मुख्य संवाददाता। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाले चारों शूटर 10 सितंबर को ही बरेली पहुंच गए थे। ये सभी जंक्शन और रोडवेज के पास अलग-अलग होटलों में ठहरे थे और फर्जी आधार कार्ड से अलग-अलग नामों पर चेक-इन किया था। बता दें कि 11 सितंबर की सुबह 4:35 और 12 सितंबर को तड़के 3:33 बजे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बाइक सवार दो-दो शूटरों ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। पहले दिन एक फायर और...