गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी शूटर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की टीम और स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) गुरुग्राम शूटर की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने के लिए जुटी हुई है। एक टीम ने जेल में बंद गैंगस्टरों से भी पूछताछ की और जानकारी जुटाई है, ताकि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जा सके। फायरिंग की वजह और वारदात का मास्टरमाइंड कौन है,इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही। गैंगस्टर से मिली जानकारी के आधार पर जांच टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। रविवार को एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। फायरिंग ...