पटना, नवम्बर 27 -- जमीन कारोबारी अशरफी लाल सिंह की हत्या की गुत्थी चार दिन बाद भी नहीं सुलझी है। हत्या किसने और क्यों कराई? इसका जवाब फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। अब पुलिस उन दो शूटरों के मोबाइल फोन का सीडीआर खंगाल रही है, ताकि साजिशकर्ता तक पहुंचा जा सके। अशरफी लाल सिंह की हत्या कर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। उनके पास से कोई मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ था। लिहाजा एसआईटी अब तकनीकी अनुसंधान से हत्या की साजिश रचने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है। दोनों शूटरों का मोबाइल नंबर पुलिस को मिला है। उनके कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) से साजिशकर्ता की पहचान की जा रही है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना में मृतक के आरोपित पाटीदारों की भूमिका स्पष्ट नहीं है। लिहाजा पुलिस साजिशकर्ता की तलाश में जु...