पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने शुल्क वृद्धि को वापस लेने और जीएलए कॉलेज में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एनपीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय को मांग पत्र सौंपा। पीजी में नामांकन में मेधा सूची से बाहर के विद्यार्थियों के नामांकन की आशंका जताते हुए नामांकित विद्यार्थियों के सत्यापन कराने की मांग की। जिला संयोजक नीतीश दुबे विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री फॉर्म शुल्क और परीक्षा शुल्क में की गई वृद्धि को छात्र हित के विरुद्ध बताया है और पूर्व निर्धारित शुल्क को ही लागू करने की मांग की है। नगर मंत्री उत्कर्ष तिवारी ने कहा कि जीएलए कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया कॉलेज के नियंत्रण में हो। नामांकन प्रक्रिया में सीएससी का हस्तक्षेप पूर्णतः समाप्त हो। साथ ही स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए 25 प्रत...