गाजीपुर, दिसम्बर 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति फार्म जमा करने तथा बायोमेट्रिक कराने की प्रक्रिया को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए नई समय-सारिणी लागू कर दी गई है। कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक तथा छात्रों के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है। प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति फॉर्म की हार्ड कॉपी सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्रमवार लगाकर अनिवार्य रूप से लानी होगी। फॉर्म जमा करने के बाद छात्राओं का बायोमेट्रिक कराने का दिन एवं समय काउंटर पर मौजूद कर्मचारी द्वारा मौके पर ही बताया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश तथा अन्य जरूरी जानकारियां प...