बलरामपुर, अगस्त 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए शुल्क निर्धारण समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क संरचना के निर्धारण पर चर्चा की गई। शुल्क निर्धारण समिति की बैठक छात्र कल्याण के अधिष्ठाता प्रो पीके सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति ने शुल्क निर्धारण के प्रस्ताव को कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रो रविशंकर सिंह ने कहा कि यह शुल्क संरचना प्रदेश के कई अन्य विश्वविद्यालयों से प्राप्त शुल्क निर्धारण का अध्ययन करने और व्यापक चर्चा के बाद समिति ने उपयुक्त शुल्क निर्धारण के प्रस्ताव को पारित किया। निर्धारित शुल्क के प्रस्ताव को विश्वविद्यालय की वित्त समिति के समक्ष प्रस्तु...