जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित तीन में से एक वाटर वेडिंग मशीन शुक्रवार को बंद हो गई। लाइसेंस शुल्क जमा नहीं करने के कारण मशीन को बंद करने का आदेश चक्रधरपुर मंडल से आया था, क्योंकि रेलवे के लगातार नोटिस के बावजूद संचालक बकाया शुल्क जमा नहीं कर रहा था। मालूम हो कि लाइसेंस शुल्क बकाया के कारण ही स्टेशन का फूडट्रैक रेस्टोरेंट को आईआरसीटीसी ने सील किया था। वाटर मशीन बंद होने पर प्लेटफॉर्म के एक छोर पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को 5 रुपये में ठंडा व फिल्टर पानी की दिक्कत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...