भभुआ, मार्च 3 -- बोले अभिभावक, चालू माह का बकाया है शुल्क, भुगतान करने का लिया लिखित सूचना पर विद्यालय में पहुंची अंचल पदाधिकारी व बेलांव के पुलिस अधिकारी (सर के ध्यानार्थ) रामपुर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलांव में संचालि एक निजी स्कूल के प्रबंधन ने शुल्क जमा नहीं करने को लेकर दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को सोमवार को स्कूल से बाहर निकाल दिया। इस बात की जानकारी देकर छात्रों के अभिभावकों को दूरभाष देकर बुलाया गया। यह सभी बच्चे कक्षा एक से छह तक के हैं। माह से अधिक का शुल्क बकाया है। अभिभावकों ने बताया कि हमलोगों के बच्चों के चालू माह का शुल्क केवल बकाया है। इस माह पूरा होने पर इसका भी शुल्क जमा कर दिया जाएगा। इस आशय की लिखित जानकारी अभिभावकों से संस्थान द्वारा ली गई। इसके बाद सभी छात्रों को उनके वर्ग कक्ष में भेजा गया। इस बात की...