आजमगढ़, जुलाई 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी एफेरेसिस मशीन दो साल से धूल फांक रही है। शासन ने 60 लाख रुपये की मशीन ब्लड बैंक को उपलब्ध कराई थी। इसका संचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। शुल्क का निर्धारण न होने के कारण मामला लटका हुआ है। मंडलीय अस्पातल के ब्लड बैंक में औसतन प्रतिदिन 30 से 35 यूनिट खून की डिमांड है। इसके साथ ही प्रति दिन 20 से 25 यूनिट प्लेटलेट्स की डिमांड रहती है। विशेष परिस्थितियों में यह मांग बढ़कर दोगुना तक पहुंच जाती है। बदलते मौसम और बरिश के समय में बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगती है। डेंगू का फैलाव होने पर प्लेटलेट्स की डिमांड एक दिन में 60 यूनिट से ऊपर पहुंच जाती है। एक यूनिट ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने में तीन से चार घंटे लग जाते हैं। इसके बाद जरूरतमंद को प्लेटलेट्स मिल पाती है। प्लेटलेट्स ...