नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- ओप्पो ने अपने फ्लैगशिप लाइनअप Oppo Find X9 के लिए भारत में नया कलर ऑप्शन- वेलवेट रेड लॉन्च कर दिया है। नवंबर महीने के आखिर में कंपनी लिमिटेड एडिशन कलर लेकर आई थी और अब भारत में भी इसकी सेल शुरू हो गई है। नए कलर शेड के साथ ग्राहकों को केवल 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदने का मौका मिल रहा है। यह डिवाइस बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के अलावा ऑफलाइन रीटेल आउटलेट्स में उपलब्ध है।इतनी रखी गई है Oppo Find X9 Velvet Red की कीमत ओप्पो ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस को नवंबर के आखिर में मार्केट में पेश किया था और यह 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर करता है। वेलवेट रेट वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है और इसे ऑनलाइन Oppo India e-store के अलावा Flipkart और ऑथराइज्ड रीटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है। यह भी प...