गंगापार, जुलाई 11 -- सावन का माह शुक्रवार से शुरू हो गया और इसी के साथ बादलों ने सावनी फुहार भी बरसाना शुरू कर दिया है। इससे किसानों में खुशी है। शुक्रवार से भगवान भोलेनाथ का महीना शुरू हो गया है।शिव भक्तों का जत्था कांवड़ लेकर यात्रा शुरू कर दिया है।इसी के साथ रात से रुक रुक कर बरसात भी शुरू हो गई है। इससे किसानों में खुशी दौड़ गई है किन्तु नियमित बाइक से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। किसानों ने बताया कि इस मौसम से धान की नर्सरी बड़ी तेजी से बढ़ रही है और शीघ्र ही तैयार हो जाएगी। इसके ही साथ जहां जहां धान की रोपाई हो जा रही है, उसके लिए भी फुहार बहुत ही लाभदायक है। केवल आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत हो रही है क्योंकि इस समय पानी तेजी से नहीं गिरता है बल्कि रुक रुक कर बरसात होती है। कुछ दूर चलने के बाद बरसात शुरू हो जाती...