चक्रधरपुर, फरवरी 5 -- अनुमंडल बनने के 42 साल बाद भी चक्रधरपुर में शुरु नहीं हुआ पोड़ाहाट न्यायालयचक्रधरपुर, संवाददाता । जंगल महल ईलाकों के भौगोलिक स्थिति को देख कर तथा इन ईलाकों के विकास के लिए तत्कालीन बिहार सरकार ने 26 जनवरी 1982 को पश्चिमी सिंहभूम जिले में पोड़ाहाट अनुमंडल का निर्माण किया था और इसका मुख्यालय चक्रधरपुर में बनाया गया था। लेकिन 42 साल बीत जाने के बाद पोड़ाहाट न्यायालय चक्रधरपुर में शुरु नहीं हुआ। अलग झारखंड राज्य बनने के बाद चक्रधरपुर में पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरु हुई और करीब एक दशक पूर्व चक्रधरपुर के आसनतलिया में 20 करोड़ की लागत से कोर्ट भवन और करीब 18 करोड़ की लागत से कोर्ट के कर्मचारियों के लिए निर्माण कार्य शुरु कराया गया था, जो करीब पांच साल पहले 2019 में कोर्ट भवन बन कर तैयार हो गया। पांच साल बीत जा...