नई दिल्ली, फरवरी 20 -- नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते भारत में ढेर सारे नए फोन्स की बिक्री शुरू होने जा रही है। आपकी सुविधा के लिए हमने लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में नए आईफोन के साथ रियलमी के फोन्स शामिल हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगा।Realme P3X 5G हाल ही रियलमी ने इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन की पहली सेल 28 फरवरी से शुरू होने जा रही है। फोन को तीन कलर ऑप्शन - लुनार सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक में लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच ...