नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत की टी20 टीम का नियमित कप्तान घोषित किया गया था। इसके बाद से उनकी कप्तानी दमदार रही है। एशिया कप 2025 के अलावा वह कई द्विपक्षीय सीरीज जीत चुके हैं। अगर उनको कप्तानी में 10 में से 10 नंबर दिए जाएं तो गलत नहीं होगा, क्योंकि उनका जीत प्रतिशत बतौर कप्तान 80 फीसदी से ज्यादा है। 29 में से 25 मैच उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते, लेकिन कप्तानी में उनकी बल्लेबाजी को 10 में से 5 नंबर भी नहीं दिए जा सकते, क्योंकि उनके आंकड़े कप्तान बनने के बाद बहुत अच्छे नहीं हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने टी20 एशिया कप 2025 में 7 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 72 रन ही बनाए। उनका औसत 18 का रहा। एक बार ही वे 30 से ज्यादा रनों की पारी खेल पाए। पिछले 16 मैचों की 14 पारियों में उ...