पीलीभीत, जुलाई 4 -- धान खरीद को लेकर तैयारियों का क्रम शुरू हो गया है। शासन से मिले निर्देशों के क्रम के बीच धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 प्रति कुंतल सामान्य व ग्रेड एक समर्थन मूल्य 2389 प्रति कुंतल तय किया गया है। किसानों का पंजीकरण शुरू कराने की तैयारियां कर ली गई है। जिससे समय से धान खरीद को लेकर होमवर्क के बाद रिपोर्ट दी जा सके। धान खरीद को लेकर शुरू की गई तैयारियों के बीच किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। जो सामान्य धान 23 सौ रुपये प्रतिकुंतल था। वह अबकी बार 2369 यानि 69 रुपये बढ़ा दिया गया है। जबकि ग्रेड ए के धान का मूल्य इस बार 2389 रुपये प्रतिकुंतल रखा गया है। इससे किसानों की आय को बढ़ाने के प्रयासों को दम मिलता नजर आ रहा है। हाल ही में पंद्रह जून को गेहूं की खरीद में प्रदेश म...