भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहरी क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देने के बाद भाग निकलना अपराधियों के लिए फिलहाल आसान दिख रहा है। वे निकल जाते हैं और पुलिस उनकी तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालती दिखती है। पर आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा। चोरी, छिनतई और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भाग निकलना आसान नहीं होगा। शहर में वायरलेस सिस्टम शुरू होगा। सूचनाओं का आदान-प्रदान तेज होगा और अपराधियों का बच निकलना मुश्किल होगा। चंद सेकेंड में पुलिस हो जाएगी सक्रिय, घेर लिए जाएंगे बदमाश वायरलेस सिस्टम शुरू होने के बाद शहर के किसी कोने में किसी प्रकार की घटना होने के बाद वायरलेस के द्वारा चंद सेकेंड में ही सूचना चौक-चौराहों पर मौजूद गश्ती पदाधिकारी तक पहुंच जाएगी। सूचना मिलते ही नाकेबंदी कर बदमाश की तलाश शुरू हो जाएगी। संदिग्ध वाहन का रंग ...