लखीसराय, मई 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित खाक चौक ठाकुरबाड़ी के यज्ञशाला में बीते 3 मई (वैशाख शुक्लपक्ष षष्ठी) से साल भर चलने वाले अखंड रामधुनी यज्ञ का सविधि शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही नौ दिवसीय नवाह रामायण पाठ की भी शुरुआत की गई है। इस पावन अनुष्ठान का संचालन रामायणी गणेश प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें गांव भर के महिला पुरुष श्रद्धालु उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। यज्ञशाला में अखंड रूप से सीताराम-सीताराम नाम जप हो रहा है। जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया है। इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसे पूरी तरह संकल्प भाव के साथ बिना किसी चंदा या अर्थोपार्जन के आयोजित किया जा रहा है। नाम जप करने वाले श्रद्धालु ही स्वयं श्रम, अर्थ सहयोग और यापक की भूमिका निभा रहे हैं। इस आयोजन की प्रेरणा बड़हिया निवासी स्व रामनाथ प्रस...