बिजनौर, दिसम्बर 8 -- सर्दी ने एक बार फिर करवट ले ली है। बिना कोहरे और पाले के ही ठंड का असर बढ़ता महसूस होने लगा है। रविवार को शीतलहर के झोंकों ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। हालांकि धूप में राहत महसूस हुई। दिसंबर माह शुरू होते ही जिले में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ठंडी हवाओं ने तापमान में अचानक गिरावट ला दी है। जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में भी सुबह-शाम ग्राहक की आवाजाही कम हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि मौसम ठंडा होने से सुबह के समय ग्राहकी लगभग आधी हो जाती है। रविवार को सुबह से चल रही शीतलहर ने तापमान में गिरावट का एहसास कराया। दोपहर तक ठंड बढ़ती महसूस हुई और शाम होते-होते ठिठुरन और तेज महसूस हुई। रविवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नगीना स्थित कृषि वेधशाला ...