लखीसराय, अप्रैल 20 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के गिरधरपुर गांव में वैशाख कृष्णपक्ष की षष्ठी तिथि शनिवार से नौ दिवसीय चतुर्थ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह महायज्ञ आगामी 27 अप्रैल तक चलेगा और 28 अप्रैल को महाविसर्जन के साथ संपन्न होगा। महायज्ञ के पहले दिन बड़हिया के गंगा कॉलेज घाट से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन उपरांत बड़हिया बाजार, श्रीकृष्ण चौक, लोहिया चौक, गढ़टोला होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची। शोभा यात्रा में 551 कन्याएं सिर पर गंगाजल से भरे कलश लेकर शामिल हुई। हाथी, घोड़ा, ऊंट, ढोल, गाजे बाजे, ध्वज-पताका और भक्ति गीतों के साथ निकली यह यात्रा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही। अयोध्या से पधारे यज्ञाचार्य प्रदीप शास्त्री के सान्निध्य में 11 सपत्निक यजमानों द्वारा यज्ञ संप...