नई दिल्ली, अगस्त 4 -- टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। दिखने में स्टाइलिश, फीचर्स से भरपूर और परफॉर्मेंस में दमदार ये SUV कंपनी की अब तक की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है। हैरियर ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख से लेकर टॉप वैरिएंट में 30.23 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं टाटा हैरियर ईवी के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक के बारे में विस्तार से।धांसू है ईवी का केबिन टाटा हैरियर ईवी के केबिन में डुअल टोन डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें 14.53-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मौजूद है। इसके राइट साइड में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर टाटा हैरियर ईवी में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड एंड पावर...