नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- मिर्जापुर भारत की पहली वेब सीरीज है, जिसे बढ़ाते हुए मेकर्स इस पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अमूमन किसी फिल्म के हिट होने पर बाद उसकी वेब सीरीज या एनिमेटेड शोज लाए जाते हैं। 'मिर्जापुर मूवी' का अनाउंसमेंट तो बहुत पहले ही किया जा चुका था, लेकिन अब इसका फर्स्ट लुक वीडियो भी जारी कर दिया गया है। फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर अली फजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें वह 'गुड्डू भइया' वाले अवतार में नजर आ रहे हैं।वीडियो में दिखा गुड्डू भइया का लुक फिल्म की शूटिंग अभी राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है। जो प्रोमो वीडियो जारी किया गया है उसमें एक विशालकाय सेट लगा नजर आ रहा है और अली फजल गुड्डू भइया वाले लुक में चलते हुए जा रहे हैं। एक कैमरा उन्हें फॉलो कर रहा है और फिर बीच में कुछ स...