सोनभद्र, दिसम्बर 11 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में ट्रेड यूनियनों की मेंबरशिप के वैरिफिकेशन-त्यागपत्र देने की वार्षिक प्रक्रिया के आदेश गुरुवार को जारी हो गये है। इसके तहत तमाम ट्रेड यूनियनों में शामिल एनसीएल कर्मचारियों को अपनी वर्तमान यूनियन से त्यागपत्र देकर नयी यूनियनों में शामिल होने की प्रक्रिया के लिए आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है। मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान यूनियन छोड़ कर नयी यूनियन ज्वाइन करने के इच्छुक कर्मी को निर्धारित फॉरमेट में अपने त्यागपत्र निर्धारित किये गये अधिकारी को खुद सुपुर्द करना होगा। किसी भी अन्य तरीके से दिये गये त्यागपत्र स्वीकार्य नही होंगे। इसीके साथ एक बार फिर अपनी अपनी यूनियनों की मेंबरशिप बढ़ाने की होड़ शुरू हो गयी है। प्रमुख यूनियनों में बीएमएस,एटक,एचएमएस,सीटू ...