नई दिल्ली, फरवरी 24 -- केटीएम इंडिया ने अपनी मोस्ट-अवेटेड मोटरसाइकिल 2025 KTM 390 एडवेंचर की डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही नई 2025 केटीएम 390 एडवेंचर को लॉन्च किया था। केटीएम की एडवेंचर मोटरसाइकिल लाइनअप के लेटेस्ट वर्जन में ग्राहकों को कई अपग्रेड मिलता है। आइए जानते हैं नई बाइक के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से।बाइक में है दमदार इंजन पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 399cc का इंजन दिया गया है जो 46bhp की अधिकतम पावर और 39Nm का पीक टॉर्क करने में सक्षम है। बता दें कि 2025 केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 3,67,699 रुपये है।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन के लिहाज से देखें तो नई 2025 केटीएम 390 एडवेंचर अपने पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग दिखती है। बाइक में नया स्टील-ट्रेलिस फ्रेम और नया रियर सबफ...