अमरोहा, अक्टूबर 2 -- जिले में एक अक्तूबर से धान खरीद शुरू हो गई है। धान खरीद के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। 13 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है। गौरतलब है कि जिले में 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती की गई है। धान की फसल पक गई है, कटाई और थ्रेसिंग का कार्य चल रहा है। किसानों को अपनी फसल को बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिले में धान खरीद के 12 केंद्र बनाए गए हैं। डिप्टी आरएमओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार सामान्य धान 2369 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा। पंजीकरण कराने वाले किसान ही केंद्रों पर अपनी उपज बेच सकेंगे। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक खाता और भूमि संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। बताया कि किसान बिना पंजीकरण धान की बिक्री नहीं कर सकेंगे। बताया कि एक अक्तूबर से धान खरीद शुरू हो...