मैनपुरी, सितम्बर 27 -- रबी के सीजन में होने वाली गेहूं की बुवाई को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। कृषि विभाग ने गेहूं का बीज मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार 67548 कुंटल गेहूं का बीज वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 11250 कुंटल गेहूं कृषि विभाग अकेले राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से वितरित करेगा। 52248 कुंटल गेहूं का बीज प्राइवेट दुकानदार भी बिक्री करेंगें। अक्टूबर के पहले सप्ताह में गेहूं का बीज मैनपुरी पहुंचेगा। जनपद में गेहूं की फसल सबसे अधिक क्षेत्रफल में पैदा होती है। पिछले वर्षों में लगभग डेढ़ लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल गेहूं का रहा है। कृषि विभाग भी इसी क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रहा है। जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान का कहना है कि गेहूं जिले की प्रमुख फसल है। गेहूं का बीज किसानों को समय...