देवरिया, जून 28 -- रामपुर कारखाना/देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत और सब्र का महीना माने जाने वाला मोहर्रम शुक्रवार से शुरू हो गया। माहे मोहर्रम इस्लामी संवत का पहला महीना है। यह महीना इस्लाम धर्म के हिफाजत के लिए हजरत इमाम हुसैन की शहादत का यादगार है। इस महीने में ताजिए बनते हैं तो वहीं अखाड़े के खिलाड़ी अपने करतब दिखाते हैं। माह-ए-मुहर्रम का चांद गुरुवार की शाम दिखते ही मुस्लिम भाइयों के लिए सब्र का महीना शुरू हो गया। माहे मुहर्रम का चांद दिखते ही नए इस्लामी साल का आगाज़ हो जाता है। सब्र का महीना माने जाने वाले मोहर्रम में इबादत करने के बेशुमार फायदे हैं। पेश इमाम हाफिज मोहम्मद इरफान खान कहते हैं कि इस महीने में रोजे रखना, कुरान खानी करना और नफिल नमाज पढ़ना चाहिए। विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने सातवीं, आठवीं, नौवी...