कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। जिले में दस्तक अभियान भी शुरू हो गया है। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी ने अपनी-अपनी सीएचसी से इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 3,396 आशा कार्यकर्ता और लगभग इतनी ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। ये डोर टू डोर जाकर बुखार, इन्फ्लुएंजा, टीबी, कुष्ठ रोगी, फाइलेरिया, कालाजार सहित अन्य बीमारियों के मरीजों का सर्वे करेंगी तथा उसकी रिपोर्ट ई कवच पोर्टल पर अपलोड करने के साथ उच्चाधिकारियों को सौंपेंगी। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। बरसात में संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तो एक जुलाई से ही शुरू है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोगों की श्रेणी में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, कोविड-19, हेपेटाइटिस ए, ब...