बलरामपुर, जुलाई 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया गया। जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारियों ने फीता काटकर किया। जन औषधि केन्द्र पर 200 से अधिक तरह की दवाएं उपलब्ध हैं, जो अब सस्ते दामों पर मरीजों को मिल सकेंगी, इससे काफी सहूलिय होगी। संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केन्द्र लम्बे समय से बंद चल रहा था, जिसकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बुधवार को उसका शुभारंभ कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी, सीएमएस डॉ राजकुमार, एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अनिल चौधरी, डॉ मीनाक्षी चौधरी व अस्पताल क्वालिटी प्रबंधक डॉ रुचि पाण्डेय ने फीता काट...