गौरीगंज, नवम्बर 5 -- कमरौली। संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के अंतर्गत जर्जर हो चुकी चार सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इन सड़कों के पुनर्निर्माण पर 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़कों के दुरुस्त हो जाने के बाद उद्यमियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी। औद्योगिक क्षेत्र के कामर्शियल सेक्टर 16 की चार सड़कों सर्विस रोड का शेष भाग, रोड नंबर 4, 10 व 11 की हालत खस्ताहाल हो चुकी थी। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। जिसके चलते औद्योगिक इकाइयों व आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उद्यमियों द्वारा इन सड़कों के मरम्मतीकरण की मांग लगातार की जा रही थी। जिसके बाद यूपीसीडा द्वारा इन सड़कों की मरम्मत के लिए 85 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया। सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य कार्यदा...