सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का काम मंगलवार से पूरे जिले में शुरू हो गया है। बीएलओ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए हैं। वह घर-घर पहुंच कर मतदाताओं में गणना प्रपत्र बांटने का काम शुरू कर दिए है। भरने के बाद उसे जमा भी करेंगे। उधर सियासी दलों ने भी एक भी वोट छूटने न पाए या फर्जी नाम न जुड़े इसको लेकर सक्रिय हो गए हैं। सियासी दलों ने नजर बनाए रखने के लिए बूथ लेबल एजेंटों की तैनाती कर रखी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है। मंगलवार से सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। घर-घर पहुंच कर मतदाताओं में गणना प्रपत्र बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। गणना प्रपत्र पर मतदाता का नाम, एपिक नंबर, भाग सं...