नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने रीसेंटली दो महीने में धोखा मिलने की बात कही थी। अब चहल ने इसका जवाब दिया है। उनका कहना है कि वह इस चैप्टर को खत्म करके आगे बढ़ चुके हैं। कुछ लोगों का घर उनका नाम लेकर चल रहा है तो वह कुछ भी बोल सकते हैं। युजवेंद्र ने यह भी कहा कि दो महीने में धोखा मिलता तो साढ़े चार साल तक दोनों साथ नहीं रहे होते।मेरे लिए चैप्टर खत्म हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में युजवेंद्र चहल बोले, 'मैं स्पोर्ट्सपर्सन हूं और मैं धोखा नहीं देता हूं। अगर कोई दो महीने में ही चीट करता तो इतना लंबा रिश्ता कैसे चलता। मेरे लिए यह चैप्टर खत्म हो चुका है। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं और दूसरों को भी ऐसा करना चाहिए।'शुरू में चीट किया होता तो... युजवेंद्र आगे बोले, 'हमारी शादी टोटल 4.5 साल चली। अगर किसी ने...