नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- महानायक अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की जोड़ी एक वक्त पर बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ी मानी जाती थी। दोनों की मोहब्बत के भी खूब चर्चे हुए। रेखा और अमिताभ के रोमांस की जहां खूब खबरें उड़ा करती थीं, उससे बिलकुल विपरीत दोनों के बीच शुरुआत में प्रोफेशनल वजहों से काफी कड़वाहट आ गई थी। लोग मानते हैं कि शायद अमिताभ और रेखा के बीच चीजें तब बिगड़ीं जब जया बच्चन बीच में आ गईं और उन्होंने रेखा को अप्रत्यक्ष रूप से अमिताभ से दूर रहने की हिदायत दी। लेकिन असल में अमिताभ-रेखा के बीच शुरुआती स्टेज में ही कड़वाहट बढ़ने लगी थीं।शूटिंग की बजाए शॉपिंग पर चली जातीं एक इंटरव्यू के मुताबिक एक फिल्म की शूटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होनी थी जिसके लिए अमिताभ बच्चन सुबह 7 बजे पहुंच जाते थे। अमिताभ बच्चन मेकअप और गेटअप लेते और 9 बजे तक...