नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 334 रन बनाकर आउट हो गई। स्टार बल्लेबाज जो रूट 138 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर दमदार शुरुआत की है। ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने लगातार तीन अर्धशतकीय साझेदारी जोड़ी, जोकि अब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती चार विकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जोकि 2015 के बाद एक पारी में शुरुआती चार विकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी का पहला मामला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। वहीं ए...