मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बारिश के मौसम के साथ जिले में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रतिदिन 8 से 10 दस्त व डायरिया के मरीज इलाज कराने इमरजेंसी वार्ड पहुंच रहे हैं। दस्त व डायरिया से ग्रसित मरीजों का मॉडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है। स्थिति यह है कि पुरूष और महिला के लिए बना 8-8 बेड का आहसोलेशन वार्ड दस्त व डायरिया के मरीजों से फूल हो चुका है। हालांकि मॉडल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को आरएल, एनएस, मैट्रान सहित जरूरत के अनुसार मरीजों को अन्य दवा व स्लाइन देकर उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के अन्य पीएचसी व सीएचसी तथा निजी क्लीनिकों में दस्त व डायरिया के मरीज काफी संख्या में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बरसात में ...