नई दिल्ली, जुलाई 15 -- एक्सिओम-4 मिशन में शामिल भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस लौटने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अंतरिक्ष में बिताए गए समय को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बताया कि शुरुआती एक-दो दिन तो काफी ज्यादा मुश्किल हुई। लेकिन इसके बाद चीजें आसान हो गईं। इसके अलावा शुभांशु ने गगनयान को लेकर होने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की। शुभांशु के साथ मिशन में शामिल अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। बता दें कि शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री 18 दिन से इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर हैं। यह सभी मंगलवार को 22.5 घंटे की यात्रा करके धरती पर वापस लौटेंगे। यह लोग कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरेंगे। ग्रेविटी से तालमेल बिठाने में हुई समस्याशुभांशु शुक्ला न...