रुडकी, मई 25 -- सोमवार को कई अद्भुत संयोग बनने से इस बार वट सावित्री का व्रत शुभ रहने वाला है। ज्योतिषार्यों के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर श्रृद्धालुओं को अपार पुण्य की प्राप्ति होगी। ज्योतिषाचार्य राकेश शुक्ला ने बताया कि ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वट सावित्री का व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सोमवार को अमावस्या का अद्भुत सहयोग होने से वट सावित्री व्रत के फल में कई गुना वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि सौभाग्यवती स्त्रियों को इस दिन वट वृक्ष की पूजा कर उसकी परिक्रमा करनी चाहिए। इस बार पूजन का शुभ मुहूर्त सोमवार दोपहर 12:10 बजे के बाद प्रारंभ होगा क्योंकि अमावस्या तिथि दोपहर लगभग 12:10 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह करीब 8:30 बजे रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...