प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। सावन मास की कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि 29 जुलाई को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार के दिन सबसे महत्वपूर्ण शिव योग दिनभर रहेगा तो उसके साथ औदायिक, सर्वार्थ सिद्धि व लक्ष्मी योग बना हुआ है। हालांकि सोमवार रात 11.43 बजे से पंचमी तिथि का आरंभ हो जाएगी लेकिन उदया तिथि की वजह से 29 जुलाई को नागदेव पूजे जाएंगे। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि पंचमी पर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रात में 8.38 बजे तक व्याप्त रहेगा। दिनभर शिव योग रहेगा और धाता नामक औदायिक योग की वजह से इस दिन की शुभता में वृद्धि होगी। नाग देवता के साथ भगवान शिव की विशेष आराधना करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति हो सकती है। पौराणिक मान्यता है कि नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा से कालसर्प ...