कोडरमा, जून 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। इस वर्ष श्रावण मास का शुभारंभ 11 जुलाई से हो रहा है, जो पूर्वाषाढ़ नक्षत्र और दुर्लभ शुक्र-नंदा सिद्धि योग के साथ प्रारंभ होगा। धार्मिक दृष्टि से यह संयोग अत्यंत फलदायी और शुभ माना जा रहा है। श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का पावन समय होता है, जब श्रद्धालु जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और बेलपत्र अर्पण के माध्यम से शिव कृपा प्राप्त करते हैं। श्रावण मास गुरु पूर्णिमा से लेकर रक्षाबंधन तक चलता है, और इस अवधि में भक्ति, संयम, व्रत एवं साधना का विशेष महत्व होता है। इस बार मास में जया पार्वती व्रत, अशून्य शयन व्रत, हरियाली अमावस्या, नागपंचमी, तुलसीदास जयंती, रक्षाबंधन सहित कई पर्व आ रहे हैं, जो पारिवारिक सुख-शांति एवं समृद्धि से जुड़े हैं। ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से भी यह मास विशेष रहेगा। 13 जुलाई को शनि वक्र...