गोरखपुर, मार्च 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। होली से पहले गुरुवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ शुभ मूहुर्त में होलिका दहन किया गया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर होलिका को हल्दी, चंदन और फूल अर्पित किए। मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा की, जबकि सिंधी समाज के लोगों ने सम्मत पर्व मनाया। रात में बड़े उत्साह के साथ होलिका दहन हुआ, जिसके बाद राख से होली खेलने की परंपरा निभाई गई। होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। परंपरा के अनुसार, लोगों ने घरों में उबटन लगाकर उसे होलिका में अर्पित किया, जिससे शरीर के कष्ट दूर होने की मान्यता है। रात होते ही लोग अपने-अपने मोहल्लों में स्थापित होलिका के पास जुटने लगे। विधिपूर्वक पूजा के बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन किया गया। इस दौरान जयकारों के बीच श...