मधुबनी, फरवरी 11 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। शहर के सूरतगंज स्थित प्राचीन बाबा कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सोमवार को शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ शिवलिंग का पुनस्र्थापन किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा शिवशक्ति महापूजन महायज्ञ व महाकुंभ योग संयुक्त मुहूर्त में किया गया। शहर के बीचो-बीच स्थित तकरीबन 400 साल पुराने शिव मंदिर में शिवलिंग अंदर चली गई थी । पिछले कई दिनों से चल रहे पूजा में गर्भ गृह को ऊंचा किया गया। फिर सोमवार को माघशुक्ल पक्ष त्रयोदशी को अमृत योग में शिव महापूजन एवं यज्ञ पूजन के साथ शिवलिंग की पुन: स्थापना की गई। अनुष्ठान में शहर के ज्योतिषाचार्य डॉ. सुनील श्रीवास्तव, पटना हनुमान मंदिर के आचार्य डॉ. संजीव कुमार मिश्रा, पटना के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा, डॉ. अभिनव झा आदि आचार्यो ने भाग लिया। मौके पर मंदिर जीर्ण...