धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। साल के अंतिम माह का आगमन हो गया है। दिसंबर महीने में अब महज चार दिन का लग्न ही शेष बचा है। इसके बाद सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। दिसंबर महीने की छह तारीख को अंतिम लग्न है। हालांकि अंतिम शुभ मुहूर्त के दस दिनों के बाद 16 दिसंबर से खरमास शुरू होगा। खरमास में शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार समेत तमाम मांगलिक कार्य पूर्णत: बंद हो जाते हैं। 2026 में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं, जो फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, नवंबर और दिसंबर में आते हैं। जनवरी-2026 में खरमास और शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं हैं, लेकिन 23 जनवरी को वसंत पंचमी के दिन विवाह हो सकते हैं, क्योंकि उसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है। पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर को मंगलवार की सुबह 04.18 तक सूर्य वृश...