प्रयागराज, सितम्बर 5 -- श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी ने ध्वनि व प्रकाश माध्यम से मंचित होने वाली रामलीला के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रामलीला मैदान, अतरसुइया में शुक्रवार को निर्देशक सचिन गुप्त, संयोजक राजेश मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष अमिताभ टंडन व वरिष्ठ सदस्य मोहनजी टंडन ने राम, लक्ष्मण व सीता सहित कई प्रमुख पात्रों का चयन किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन के छात्र शुभ जायसवाल प्रभु श्रीराम तो आर्टिस्ट व एंकर मोना सिंह सीता की भूमिका निभाएंगी। दोनों ही पहली बार रामलीला में अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रहे हैं। लक्ष्मण की भूमिका के लिए इंजीनियरिंग के छात्र विशाल चंद्रा को चुना गया है। जबकि विश्वामित्र, बाली व केवट की तिहरी भूमिका निभाने के लिए राजेश पाल का चयन किया गया है। लीला निर्देशक सचिन ...