गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को सोनेट क्रिकेट क्लब ने 73 रन से ग्रीनफील्ड क्रिकेट एकेडमी को हरा दिया। मुकाबले में गेंद एवं बल्ले से उम्दा खेल के लिए शुभ शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार से नौवें संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। रविवार को पहला मुकाबला सोनेट क्रिकेट क्लब और ग्रीनफील्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ।सोनेट क्रिकेट क्लब ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 335 रन का स्कोर खड़ा किया। आदित्य ने सबसे ज्यादा 85 रन, श्रेयांश ने 71, शिवम ने 56 और शुभ ने 43 रन की पारी खेली। सैयद को तीन विकेट और देव दुबे एवं रोहित शर्मा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। बड़े लक्ष्य को हा...