नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दिल्ली के प्रीत विहार स्थित महिंद्रा शोरूम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के शोरूम में एक महिला अपने परिवार के साथ गाड़ी लेने पहुंची थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था। महिला ने पूरे परिवार ने खुशी-खुशी गाड़ी खरीदी, लेकिन फिर कुछ ऐसा घटा, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगे। दरअसल महिला ने फैसला किया कि वो शोरूम के भीतर ही नींबू फोडने वाली रस्म निभाएगी। महिला खुशी-खुशी अपनी नई चमचमाती थार में बैठी और गाड़ी स्टार्ट करके रेसिंग पैडल दबाया। वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को ये एहसास नहीं था कि अगले ही पल जो कुछ यहां होगा वो हर जगह चर्चा का विषय तो बनेगा ही लोगों की जान पर भी आफत आ जाएगी। महिला ने जैसे ही रेसिंग पैडल दबाया, गाड़ी अपनी रफ्तार में आ गई। महिला ने थार से कंट्रोल खो दिया और शोरूम का कांच तोड़ते हुए गाड़ी...