प्रयागराज, अप्रैल 26 -- सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद कैथोलिक डायसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस रहे। शुभ्रा पाठक को हेड गर्ल, तीरंदाजी की चैंपियन वैभवी को स्पोर्ट्स कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई है। यलो हाउस की कैप्टन तेजस्वी, रेड हाउस की कैप्टन माही साहू, ग्रीन हाउस की नंदिनी तथा ब्लू हाउस की जिम्मेदारी सारा हयात अंसारी को दी गई है। बिशप ने हेड गर्ल तथा प्रत्येक हाउस की कैप्टन को उनके हाउस का ध्वज उत्तरदायित्व के रूप में सौंपा। इस अवसर पर फादर ज्वायल, मिस्टर रानसन, मिस कैरल, फादर वैलेरियन, प्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेटा आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...