मिर्जापुर, दिसम्बर 8 -- मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधान और शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए लंबित स्थानांतरण फाइलों के निस्तारण और ऑफलाइन स्थानांतरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी को ठकुराई गुट जिला संयोजक चुना गया। नगर के नारघाट स्थित एक उत्सव वाटिका में ठकुराई गुट के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह तथा प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी की मौजूदगी में संगठन की सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस दौरान पत्रकारवार्ता में ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2025 में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1700 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन स्थानांतरण की फाइल अप्रैल और मई महीने से ही शिक्षा निदेशालय में लंबित थी। इसके लिए विभिन्न संगठनों ने आंदोल...