प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- सरोज विद्याशंकर इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को खो-खो स्पर्धा का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। कक्षा 6-8 बालक वर्ग में अंजनी मिश्रा की टीम प्रथम, आर्यन यादव द्वितीय और रितिक यादव की टीम तृतीय रही। बालिका वर्ग में सौम्या सिंह की टीम ने बाजी मारी। कक्षा 9-12 में उत्कर्ष तिवारी (बालक वर्ग) और शुभी त्रिपाठी (बालिका वर्ग) की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी और खेल प्रमुख आयुष श्रीवास्तव ने विजेताओं को प्रोत्साहित किया। कोच मीणा धुरिया, खुशबू यादव और अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...