रुद्रपुर, अगस्त 12 -- काशीपुर। मोहल्ला महेशपुरा में शुभारम्भ से पहले एक निजी चिकित्सक के नवनिर्मित क्लीनिक में अज्ञात लोगों ने पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महेशपुरा निवासी सेवानिवृत कानूनगो दिलशाद हुसैन के पुत्र डॉ. आमिर फैज वर्तमान में वर्धमान अस्पताल कुण्डेश्वरी में ईएमओ पद पर कार्यरत हैं। डॉक्टर आमिर ने बाँसफोडान चौकी पुलिस को दी तहरीर कहा कि उन्होंने मोहल्ला महेशपुरा में तहसीलदार युसुफ वाली गली में क्लीनिक खोलने के लिए क्लीनिक तैयार किया था। जिसमें वह लगभग दो लाख रुपये से अधिक का सामान जमा कर चुके थे। क्लीनिक का उद्घाटन 16 अगस्त को होना था। डॉ. आमिर के अनुसार, 11 अगस्त की सुबह करीब 3:38 बजे एक कार से कुछ लोग आए, जिस पर किसान यूनियन का स्टिकर लगा था। ...