बरेली, नवम्बर 22 -- रामगंगा नगर में बनी भव्य रामायण वाटिका, मुख्यमंत्री योगी का दौरा संभावित कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी और उपाध्यक्ष मंडिकंडन कर चुके हैं निरीक्षण बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रामगंगा नगर आवासीय योजना में तैयार की जा रही रामायण वाटिका को देखने के लिए इन दिनों लोगों की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि वाटिका के शुभारंभ से पहले फोटो और सेल्फी खींचने पर बीडीए ने रोक लगा दी है। परिसर में प्रतिमाएं और सजावटी संरचनाएं अंतिम रूप ले रही हैं, जिसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रामायण वाटिका के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा संभावित है। इसी कारण परिसर को पूरी तरह व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया जा रहा है। कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी और बीडीए के उपाध्यक्ष डा. ए मडिकंडन वाटिका का निरीक्षण कर चुके हैं। दोनों अधिकारियों ने...