प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में राष्ट्रीय शिल्प मेले का शुभारंभ हो गया। सोमवार को शुभारंभ अवसर पर देर रात तक केंद्र के मुक्ताकाशी मंच पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों की लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां श्रोताओं को लुभाती रहीं। मध्य प्रदेश से आए जुगल किशोर व उनके साथियों ने नौरता व बधाइयां गीत की रंगबिरंगी प्रस्तुति आकर्षक परिधानों के जरिए की। मप्र के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति के दौरान कलाकारों के नृत्य की भाव भंगिमाओं को श्रोताओं ने अपने कैमरे में कैद किया। वहीं हरियाणा के प्रदीप कुमार बमनी व साथी कलाकारों ने फागुन आया रंग भरा गीत पर फाग नृत्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...